Alumni | Feedback | Examination Form | Entrance Form

View Gallery

Home / Photo Gallery / उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज वाराणसी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम

उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज वाराणसी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम


आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज वाराणसी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होकर लक्ष्मणपुर ,नारायणपुर ,कठवतिया गांव से भोजुबीर चौराहा होते हुए राजर्षि जी की प्रतिमा के पास पहुंची। राजर्षिजी को नमन करते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में स्थित राजर्षि जी की प्रतिमा के पास आकर समाप्त हुई । महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने काकोरी ट्रेन एक्शन डे विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। तिरंगा यात्रा का प्रारंभ प्राचार्य प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया ।