Former Justice Allahabad High Court
यह हार्दिक प्रसन्नता का विषय है कि उदय प्रताप शिक्षण संस्थान की विविध वेबसाईटों का परिष्करण एवं उन्नयन हो रहा है। आप सब को विदित है कि हम सब के प्रिय इस संस्थान को इस बीच कठिन पथ पर चलना पड़ा | परन्तु ‘अंत भला सो सब भला' कहावत हमारे सामने चरित्रार्थ हुई, एवं इस कठिन पथ से हम सब और भी सशक्त होकर उभरे हैं। इस दौरान यह भी स्पष्ट हो गया कि कौन इस संस्थान का हितैषी है और कौन केवल निज स्वार्थ के लिए ही कार्य करता रहा है।
निस्संदेह, इस बीच आप के इस संस्थान ने नयीं ऊँचाई प्राप्त की है | इसके लिए मैं विद्यार्थियों और सम्मानित शिक्षकों को धन्यवाद एवं बधाई देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सब के सहयोग से इस संस्थान को एक गरिमामय स्थान प्राप्त होगा और सूर्य की भाँति जग को नयी ऊर्जा और रोशनी प्रदान करते हुए यह संस्थान अपने संस्थापक राजर्षि के सपनों को साकार करेगा | मेरा यह सपना है कि यहाँ प्रवेश के लिए स्वस्थ एवं देश-व्यापी प्रतियोगिता हो ।
मैं मानता हूँ कि इस बीच कुछ ग़लतियाँ हुई है, परंतु अब ये समय उनको सुधारने का है, न की एक दूसरे पर उँगली उठाने का | इन सब को ध्यान में रखकर हम सब को अपने पुराने छात्रों का सहयोग लेना पड़ेगा और प्राप्त सुझावों को अमल में लाना होगा। यह संस्थान एक ऐसे संस्थापक की देन है जिन्होंने अपना सब कुछ खो कर भी इस संस्थान की नींव रखी | वो पौधा आज एक विशाल वृक्ष बन चुका है |
आइए हम सब मिलकर इसकी निस्वार्थ सेवा करें और इसे एक अभियान बना दें।